अभी तलक भी उनके मन में नफरत की दीवार है,
ना जाने क्यूँ उनके दिल मे जेहादी संस्कार है,
ये सारी शिक्षा उनको बचपन मे दे दी जाती है,
फिर जेहादी सोच से आगे बुद्धि ना जा पाती है,
कट्टरता का बीज मदरसों मे ही बोया जाता है,
मासूमों को चरमपंथी साबुन से धोया जाता है,
क़लम थामने वाले हाथों मे बंदूक थमा दी जाती है,
क ख ग की जुबान जब अल्लाह हू अकबर गाती है,
फिर प्रशिक्षण शिविर मे देखो ब्रेनवाश हो जाता है,
तो समझो सारे परिवार का सर्वनाश हो जाता है,
मरने पर बहत्तर हूरों के सपने दिखलाए जाते हैं,
कोमल मन झूठी सब बातों से बहलाए जाते हैं,
वक्त आ गया हिन्दुस्तान के सभी मदरसे बंद करो,
बिना डरे संकोच त्याग कर कड़े फैसले चंद करो,
वरना हर दिन निर्दोषों की हत्या होती जाएगी,
माँ अपने अपने बेटों को यूँ ही खोती जाएगी,
हर्ष जैन सहर्ष
Raziya bano
07-Aug-2022 11:29 PM
Bahut khub
Reply